होली पर उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा, 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेंगे मुफ्त गैस सिलेंडर

Free LPG Cylinder :

होली पर उत्तर प्रदेश सरकार का तोहफा

Share

Free LPG Cylinder : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से पहले उत्तर प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। होली से पहले मिले इस तोहफे के बाद प्रदेश की महिलाओं के चेहरे खिल गए हैं।

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने महिलाओं को होली के मौके पर उज्जवला योजना के तहत मुफ्त सिलेंडर देने का ऐलान कर दिया है। सीएम ने 1.86 करोड़ परिवारों को फ्री तोहफा दिया है। इनके खातों में सब्सिडी ट्रांसफर हो गई है। उज्जवला योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं को फ्री रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी।

शासनादेश जारी किया

सीएम के इस कदम से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1,890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ लाभार्थी परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन सभागार में लाभार्थीयों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर फ्री एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया गया। इसी के तहत होली से पहले मुफ्त एलपीजी सिलेंडर वितरित करने का शासनादेश जारी किया गया।

लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर दिया था

बता दें कि इससे पहले 2023 में योगी सरकार ने होली के मौके पर भी उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री सिलेंडर दिया था। इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार की और से 1.75 करोड़ लाभार्थियों को इसका लाभ दिया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने दीवाली और होली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना की शुरुआत दस नवंबर 2023 से की थी, इसके तहत सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा आज कानूनी रूप से लेंगे तलाक, चार बजे पहुंचेंगे फैमिली कोर्ट

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *