‘मुझे इस्तीफा देने के लिए कहा और मैने इस्तीफा दे दिया’- बाबुल सुप्रियो
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने भी बुधवार शाम को होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार में फेरबदल से पहले इस्तीफ़ा दे दिया है।
सुप्रियो ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज़ पर एक पोस्ट लिखकर अपने फ़ैसले की जानकारी दी है।
साथ ही उन्होंने ये भी लिखा है कि उन्होंने इस्तीफ़ा अपनी मर्जी से नहीं बल्कि उनसे इस्तीफ़ा देने के लिए कहा गया था और उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया है।
बाबुल सुप्रियो के बाद अब तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्री इस्तीफ़ा दे चुके हैं।