
Ex-Pm Hasina : बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेखहसीना की समस्याएं बढ़ती हुई नजर आ रही हैं. पूर्व पीएम को अवमानना मामले में दोषी ठहराया गया है. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पूर्व पीएम की अवमानना करने के जुर्म में 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. पूर्व पीएम को अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण यानी इंटरनेशनल क्राइम ट्रिब्यूनल ने बुधवार को यह सजा सुनाई है.
एक और आरोपी को मिली सजा
जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदार की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यों की पीठ ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई की है. इस मामले में एक और अन्य आरोपी शकील अकंद बुलबुल उर्फ मोहम्मद शकील आलम को भी दो महीने की सजा सुनाई गई है.
पूर्व पीएम पर लगे कई गंभीर आरोप
अवामी लीग की नेता के प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद और देश छोड़ने के बाद पहली बार किसी मामले में सजा सुनाई गई है. शेख हसीना पर बांग्लादेश में कई मुकदमें चलाए जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री पर हत्या से लेकर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगे हैं.
कहां हैं शेख हसीना?
बांग्लादेश से भागने के बाद शेख हसीना भारत में रह रही हैं. बांग्लादेश की युनूस सरकार शेख हसीना को बांग्लादेश वापस भेजने के लिए भारत सरकार से कई बार अनुरोध कर चुकी है. भारत सरकार द्वारा अभी तक इन अनुरोधों का जवाब नहीं दिया गया है.
यह भी पढ़े : BJP नेता को किया गया गिरफ्तार, पुलिस की पूछताछ में दिया गजब का जवाब, ’मन किया तो कर दिया’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप