सपा की अर्चना सिंह को हराकर बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह ने अध्यक्ष पद पर किया कब्जा, सपा प्रत्याशी ने लगाया तानाशाही का आरोप
अलीगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर काफी लंबे समय से चल रही कश्मकश पर विराम लग चुका है, जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर सुबह से ही दोनों खेमों के बीच गहमागहमी शुरू हो गई थी। जहां जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 46 वोट डाले गए। जिसमें समाजवादी पार्टी के अर्चना सिंह को 8 मत मिले। तो वही बीजेपी की विजय सिंह को 38 वोट मिलने के बाद निर्वाचित घोषित कर दिया गया।जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी अर्चना यादव को भारी मतों से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा लिया गया।
उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी की जीत के बाद अलीगढ़ के निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने कहां की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिसमें शनिवार को 46 वोट डाले गए।जिसमें 8 वोट सपा प्रत्याशी अर्चना यादव को मिले तो वही 38 वोट बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंह को मिले हैं। जिसके बाद विजय सिंह को निर्वाचित घोषित कर दिया गया हैं। वहीं समाजवादी पार्टी की अर्चना यादव के द्वारा सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर चुनाव में तानाशाही का आरोप लगाया है,कल से ही समाजवादी पार्टी के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था और प्रसाशन पर तमाम तरह के आरोप लगाये जा रहे थे। रिपोर्ट- संदीप शर्मा