लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जानिए दो दिवसीय दौरे का पूरा प्लान

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरा आज शनिवार से शुरू है। अमौसी एयरपोर्ट पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वहां से उन्होंने सीधे दिलकुशा स्थित आवास के लिए प्रस्थान किया। यहीं से राजनाथ सिंह कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय सुभाष मिश्रा के गुलिस्ता कॉलोनी स्थित आवास पर जाएंगे। इसके बाद वह 5:40 पर भाजपा लखनऊ महानगर पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप भार्गव के आवास पर भी जाएंगे। बता दें कि रविवार को दिलकुशा आवास पर सामाजिक संगठनों से भी उनकी मुलाकात होगी। शाम 4:00 बजे आउटर रिंग रोड व विक्टोरिया स्ट्रीट फ्लाईओवर पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करेंगे। सोमवार की सुबह 10:15 पर सड़क मार्ग से वे कानपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
राजनाथ सिंह रविवार को 63 किमी लखनऊ-कानपुर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण की समीक्षा भी कर सकते हैं। इसकी लागत करीब 4400 करोड़ रुपये की है। इसका निर्माण कार्य एनएचएआई इसी साल के अंत तक शुरू करेगा। इसे सितंबर तक एनएचएआई पूरा कर लेगा।