कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश की नाकाम, 1 आतंकवादी ढेर
सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 32 वर्षीय आतंकवादी को मार गिराया।
श्रीनगर के जनसंपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल इमरोन मुसावी ने कहा कि कुपवाड़ा की करनाह तहसील के सुदपुरा के अग्रिम इलाके से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ पर पुलिस की विशेष सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था।
कर्नल मुसावी ने कहा, “घुसपैठ रोधी ग्रिड पर अलर्ट सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के करीब अग्रिम क्षेत्र में दो आतंकवादियों को अपनी तरफ से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। 26 अक्टूबर 22 को लगभग 1:45 बजे, घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों पर गोलियां चलाई गईं, जिससे एक आतंकवादी का सफाया हो गया।”
आतंकवादी की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के सैयदपुरा के मोहम्मद शकूर के रूप में हुई है। हालांकि उसका साथी एलओसी के दूसरी तरफ भागने में सफल रहा।
बाद में सुबह तलाशी अभियान में प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके सीरीज की राइफल, दो पिस्तौल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।