Warning: sprintf(): Too few arguments in /home/b4whrpt4mwdy/public_html/wp-content/themes/covernews/lib/breadcrumb-trail/inc/breadcrumbs.php on line 253
Advertisement

कब्ज़े से छुड़ाए गए जमीन पर होगा 2500 बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले स्कूल का निर्माण, 9 महीने के अंदर बनकर तैयार होगा स्कूल: मनीष सिसोदिया

Share
Advertisement

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नसीरपुर गांव में गुरुवार को एक नए स्कूल का शिलान्यास किया। ये जमीन 2007 में शिक्षा विभाग को मिली थी जमीन ग्राम सभा से DDA और फिर 2007 में DDA से शिक्षा विभाग को मिली। इस जमीन पर भूमाफ़िया ने क़ब्ज़ा किया हुआ था। बाद में प्रशासन ने इस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां 2500 बच्चों के लिए वर्ल्डक्लास सुविधाओं वाला शानदार स्कूल बनाने का काम शुरू किया जा रहा है।

Advertisement

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लगातार दूसरे सप्ताह स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, नए बन रहे स्कूल भवनों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 9 महीने के भीतर इस जमीन पर एक शानदार स्कूल बिल्डिंग का निर्माण करेगी। इसमें पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के लिए खेल संबंधी सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। एवं स्कूल में स्विमिंग पूल और स्पोर्ट्स फैसिलिटीज भी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले शैक्षणिक सत्र से यहां बच्चे पढ़ना भी शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि यहां से पास के स्कूल में 6000 बच्चे पढ़ते हैं। नए स्कूल का निर्माण होने पर उस स्कूल पर दबाव कम होगा।

स्विमिंग पूल के साथ-साथ बाकी स्पोर्ट्स फैसिलिटीज से भी लैस होगा स्कूल: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज लगातार दूसरे हफ़्ते स्वास्थ्य मंत्री व PWD मिनिस्टर सतेंद्र जैन के साथ दिल्ली में बन रहे नए स्कूल बिल्डिंग्स का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उपमुख्यमंत्री ने दक्षिण-पश्चिमी जिले के 3 स्कूलों गवर्मेंट को-एड एसवी, दिचाऊं कलां, जीबीएसएसएस, दिचाऊं कलां व  गवर्मेंट को-एड एसएस सेक्टर-16 द्वारका का दौरा किया।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भूमाफियाओं के अवैध कब्ज़े से छुड़ाए गए जमीन पर किया स्कूल का शिलान्यास

जीबीएसएसएस,दिचाऊं कलां के नए क्लासरूम ब्लॉक में 20 नए कक्षाओं का निर्माण किया जा रहा है।  गवर्मेंट को-एड एसवी, दिचाऊं कलां में  20 नई कक्षाओं वाले ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है। गवर्मेंट को-एड एसएस सेक्टर-16 द्वारका में 28 कक्षाओं के ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है। इन सभी स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य जुलाई के अंत तक पूरे हो जाएंगे। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *