इस बात पर भिड़ गए युसूफ पठान और मिशेल जॉनसन, जाने पूरी कहानी
रिटायर्ड प्लेयर्स की क्रिकेट लीग लीजेंड्स की क्रिकेट लीग के एक मुकाबले में यूसुफ पठान और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल जॉनसन के बीच मैदान पर भयंकर बहस हुई। अचानक से यूसुफ पठान और ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल जॉनसन मैदान पर ही भिड़ गए। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युसूफ पठान गुस्से में कुछ कहते दिख रहे हैं। जब वह नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर पहुंचते हैं तो मिशेल जॉनसन उन्हें तेज धक्का दे देते हैं।
पठान को मारा धक्का
इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच मुकाबले में युसूफ पठान अपने भाई इरफान पठान की कप्तानी वाली टीम में खेल रहे थे। उन्होंने मैच में 24 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 48 रनों की पारी खेली, और इस पारी के बीच इन दोनों में कुछ बहस हुई। जब दोनो एक दुसरे के करीब आए तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉनसन ने पठान को धक्का दें दिया। हालाकि पठान बहुत गुस्से में आ गए लेकिन यहां अंपायर्स और खिलाड़ियों ने बीच बचाव किया।
बचाव होने के बाद मैच फिर से शुरु हो गया और जॉनसन की गेंद पर युसूफ पठान आउट भी हो गए। और मैच में पोर्टरफील्ड के 59, शेन वॉटसन के 65 और राजेश बिश्नोई के 11 गेंदों में नाबाद 36 रन के दम पर भीलवाड़ा किंग्स ने 5 विकेट पर 226 रन बनाए। जॉनसने के 4 ओवरों में 51 रन पड़े। वह सबसे महंगे गेंदबाज रहे। और जवाब में इंडिया कैपिटल्स ने 6 विकेट पर 231 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिय़ा।