‘युद्ध नशों विरुद्ध’ 23वें दिन भी जारी: पंजाब पुलिस द्वारा 109 नशा तस्कर गिरफ्तार, 8.6 किलो हेरोइन बरामद

Yudh Nashian Virudh :

पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव

Share

Yudh Nashian Virudh : राज्य में नशों के सम्पूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ को लगातार 23वें दिन भी जारी रखते हुए पंजाब पुलिस ने आज 109 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.6 किलो हेरोइन, 3.3 किलो अफीम, 40 किलो भुक्की और 2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ ही 23 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 2748 हो गई है।

यह ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

सीएम ने अधिकारियों नशामुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए

जिक्र योग्य है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर सुपरडेंट ऑफ पुलिस को पंजाब को नशामुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

462 स्थानों पर छापे मारे गए

इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि 87 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों द्वारा राज्यभर में 462 स्थानों पर छापे मारे गए हैं, जिससे राज्यभर में 70 एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 512 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की है।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशों के खात्मे के लिए तीन-आयामी रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रीवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ‘डी-एडिक्शन’ हिस्से के रूप में 3 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया है।

यह भी पढ़ें : आज होगा IPL 2025 का दूसरा मुकाबला, SRH और RR होंगे आमने-सामने

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें