युद्ध नशों विरुद्ध : फाजिल्का में दो व्यक्तियों की संपत्ति पर चला बुलडोजर

Yudh Nashian Virudh :

फाजिल्का में दो व्यक्तियों की संपत्ति पर चला बुलडोजर

Share

Yudh Nashian Virudh : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ छेड़ी गई निर्णायक लड़ाई के तहत जिले में आज दो नशा तस्करों की संपत्ति पर बुलडोजर चला दिया गया। जब लोगों को मौत बांटने वालों के घर मिट्टी में मिल रहे थे, तो इलाके के लोग सरकार की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए नजर आए।

इस मौके पर इस कार्रवाई की अगुवाई कर रहे एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि मंडी अरनीवाला में सिविल प्रशासन की टीम के साथ यह कार्रवाई की गई। यहां रानी और बग्गा नामक दो व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहे थे और इनके खिलाफ मामले भी दर्ज थे। इनके द्वारा बनाई गई अवैध इमारतों को आज यहां ध्वस्त कर दिया गया है। रानी के खिलाफ नशा तस्करी के तीन मामले दर्ज थे।

लोगों का मिल रहा सहयोग

एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अब एक जन आंदोलन बनता जा रहा है और लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि लोग नशा तस्करों की जानकारी निडर होकर पुलिस को दे रहे हैं और हर सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए बारीकी से जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वालों का अब यही अंजाम होगा।

उन्होंने बताया कि 1 मार्च 2025 से शुरू हुए ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ अभियान के तहत अब तक 19 दिनों में नशा तस्करी से संबंधित 76 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं और 111 दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन लोगों से 2.383 किलोग्राम हेरोइन, 5,75,585 प्रेगा कैप्सूल, 23,279 नशीली गोलियां, 7.500 किलोग्राम पोस्त और 52,000 रुपये ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा, आज आरोपियों के मकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई से पहले भी जिले में एक अन्य तस्कर के मकान को गिराया गया था।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक- दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें