Ram Mandir: रामलला के दर्शन करेगी योगी सरकार, लक्जरी रोडवेज बसों से पहुंचेंगे अयोध्या

yogi government will be in Ram Mandir
Share

Ram Mandir: 22 जनवरी को हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या के राम मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में आज (11 फरवरी) योगी सरकार भी रामलला के चरणों में नतमस्तक होने जा रहे हैं। सीएम योगी अपने सभी मंत्रीमंडल और विधायकों के साथ आयोध्या जाएंगे और प्रभु राम के दर्शन करेंगे।

Ram Mandir: लक्जरी रोडवेज बसों से पहुंचेंगे अयोध्या

मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से राज्य सरकार की ओर से उन्हें रोडवेज की प्रीमियम बसों से दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा। योगी सरकार ने यूपी परिवहन निगम के एमडी को बसों की व्यवस्था करने के लिए कहा है। इस दौरान बसों में रामधुन भी बजेगी।

Ram Mandir: विधायकों ने लगाए जय श्री राम के नारे

अयोध्या के लिए रवाना होने से पहले सभी विधायकों ने जय श्री राम के नारे लगाए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्पीकर सतीश महाना के निमंत्रण पर विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य आज अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करेंगे।

सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

बता दें कि योगी सरकार के अयोधाय दौरे के दौरान विधायकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। लखनऊ से लेकर अयोध्या तक के रूट में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है। संबंधित थानों की जिम्मेदारी विधायकों की बसों को अपने क्षेत्र से सेफ पास देने की होगी। कहीं जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर यातायात की निगरानी करेगी।

ये भी पढ़ें- PM MP Visit: मध्य प्रदेश दौरे पर पीएम मोदी, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *