Chromosome: क्या अब पैदा नहीं होंगे लड़के

Y Chromosome
Share

Chromosome: आज हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसी वैज्ञानिक खोज के बारे में जिसने सबको चौंका दिया है. जैसे की हम सभी जानते है. कि पुरुषों और महिलाओं के बीच का मुख्य जैविक अंतर उनके Chromosome में होता है. महिलाओं में XX क्रोमोसोम होते हैं, जबकि पुरुषों में XY क्रोमोसोम होते हैं. लेकिन हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि पुरुषों का y Chromosome धीरे-धीरे सिकुड़ रहा है. क्या इसका मतलब यह है कि भविष्य में पुरुषों का वजूद खत्म हो सकता है? आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से।

Y क्रोमोसोम क्या है

Y क्रोमोसोम पुरूषो के Seuxual Characteristics जैसे Beard, Muscle, Gential, Developed करने के लिए जिम्मेदार होता है. यह क्रोमोसोम लगभग 200 मिलियन साल पहले विकसित हुआ था. और तब से अब तक इसमें काफी बदलाव हो चुके है. Mutation होते है. Mutation यानी जीन्स में होने वाले छोटे-छोटे बदलाव. ये बदलाव समय के साथ Y क्रोमोसोमतो सिकुडंने पर मजबूर कर रहे है।

क्या पुरुषों का अस्तित्व खतरे में है

पुरुषों  में Y क्रोमोसोम धीरे-धीरे कम हो रहें है और एक वक्त ऐसा आएगा जब यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा. इस शोध के नतीजों ने मनुष्यों के के भविष्य को लेकर चिंताएं पैदा कर दी हैं और ऐसा संभव है कि एक वक्त ऐसा आएगा जब पूरी दुनिया में केवल और केवल लड़कियां ही पैदा होने लगेंगी. ये खतरा तब तक बना रहेगा जब तक कि कोई नया सेक्स निर्धारण करने वाला जीन विकसित नहीं हो जाता है।

ये भी पढे़ं- Monophobia : भीड़ में भी सताता है अकेलापन तो हो सकता है मोनोफोबिया, जानें इसके लक्षण

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *