Domino’s Pizza में निकले जिंदा कीड़े! इस शख्स ने शेयर किए PHOTO

अगर आप भी पिज्जा के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए। यदि आप भी घर बैठे पिज्जा आर्डर कर चाव से खाते हैं तो ये खबर आपको चेता सकती है। पिज्जा के शौकीन मुकेश गाड़िया ने जब मशहूर फ्रेंचाइजी Domino’s से पिज्जा मंगवाया तो उनके होश उड़ गए। डिब्बा खोलते ही मुकेश को उसमें एक कीड़ा दिखा। इसके बाद पिज्जा को ठीक से देखा तो स्लाइस में एक और कीड़ा था।

ताज्जुब की बात यह कि दोनों कीड़े जिंदा थे। मुकेश ने कहा ‘अब तो कई लोकल दुकानों पर भी पिज्जा मिलने लगे हैं लेकिन गुणवत्ता के भरोसे के कारण ही Domino’s से ऑर्डर किया था। घर के पास ही पिज्जा का आउटलेट है, लेकिन डिब्बा खोलते ही मन में पिज्जा को लेकर एक डर-सा बैठ गया। डिब्बे और स्लाइस में जिस तरह कीड़े रेंगते मिले, उसे देखकर मैं अंदर तक सिहर गया। ’उन्होंने कहा ‘यदि डिब्बे में कीड़ा नहीं दिखा होता तो शायद मैं पिज्जा के अंदर कीड़े चेक नहीं करता और खाना शुरू कर देता। इतनी नामी कंपनी के उत्पाद में भी ऐसा हो सकता है।
मैने सोचा नहीं था।’ यही नहीं, मुकेश ने यह भी शिकायत रखी कि पिज्जा ठीक से पका भी नहीं था। इन आरोपों को लेकर शिकायतकर्ता मुकेश और Domino’s आउटलेट के बीच टकराहट जैसी हो गई है। आपको बता दें कि पीड़ित मुकेश ने कहा कि यदि पिज्जा 200 डिग्री पर बेक किया गया, तो यह पूरी तरह पका क्यों नहीं था? मुकेश ने खाद्य विभाग से पूरे मामले की जांच की मांग की है। यह पूरा मामला झारखंड के गोड्डा शहर का है। भागलपुर रोड के रहने वाले मुकेश का यह अनुभव कहीं भी किसी को भी खबरदार करने के लिए काफी है।