Advertisement

यूक्रेन-रूस युद्ध अपडेट: रूस ने हफ्ते में दूसरी बार यूक्रेन की राजधानी कीव पर किया मिसाइलों से हवाई हमला

Share
Advertisement

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को चलते चलते करीब 7 से 8 महीने का समय हो चुका है लेकिन ये युद्ध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं यूक्रेन की राजधानी कीव की सड़कें पर एक बार फिर ड्रोन मिसाइलों का अटैक हुआ है। सोमवार तड़के रूस की तरफ से यहां की इमारतों पर मिसाइलें दागी गई हैं। स्थानीय लोगों ने भी विस्फोटों की तीन आवाजों को सुना। बता दें यह सप्ताह में दूसरा सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले भी रूस ने कीव समेत कई शहरों पर 40 से ज्यादा मिसाइलें दागी थी और इस बार भी ईरान की कामिकेज ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। कीव में रूस की तरफ से दागी जा रही मिसाइलों के हमले का मंजर भी सामने आया है।

Advertisement

वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने राजधानी कीव के केंद्रीय शेवचेनकिव्स्की जिले में कई विस्फोटों की आवाज सुनने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कीव पर सोमवार तड़के “कामिकेज ड्रोन” द्वारा हमला किया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “रूसियों को लगता है कि इससे उन्हें मदद मिलेगी, लेकिन यह उनकी हताशा को दर्शाता है।”

जानकारी के अनुसार, तीन विस्फोट सुबह 6:35 से 6:58 बजे के बीच हुए। पहले विस्फोट से कुछ समय पहले हवाई हमले के सायरन बजाए गए। शहर के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि एक विस्फोट राजधानी के केंद्रीय शेवचेनकिवस्की जिले में हुआ। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी, “सभी सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं। एयर अलर्ट जारी है। लोगों से निवेदन है कि आश्रयों में रहें!” हमले में मारे जाने वाले लोगों की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

इससे पहले 10 अक्टूबर को रूस की तरफ से कीव समेत कई शहरों में 40 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई थी। पिछले साल से जारी युद्ध के बाद रूस का यह सबसे बड़ा हवाई हमला माना गया। इस हमले में हमलों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 105 अन्य घायल हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *