Advertisement

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध हुआ तो बेहद विनाशकारी होंगे नतीजे- गुटेरस

एंटोनियो गुटेरस
Share
Advertisement

यूक्रेन-रूस संकट (Ukraine-Russia crisis) के बीच बढ़ते तनाव पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटरेस (Antonio Guterres) ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा कि यदि दोनों देशों के बीच युद्ध हुआ तो यह बेहद विनाशकारी होगा। रूस इस सम्मेलन में भाग नहीं ले रहा है।

Advertisement

एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस की ओर से यह चिंता ऐसे समय में जताई गई है जब पूर्वी यूक्रेन में स्थितियां तनावपूर्ण हैं और अशांत इलाके में भारी गोलाबारी की खबरें आ रही हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना ने शुक्रवार को ऐलान किया कि शनिवार को उसके सामरिक बल बड़े पैमाने पर अभ्यास करेंगे। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबित रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन खुद इस सामरिक अभ्यास की निगरानी करेंगे।

यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) को रूसी हमले को लेकर आगाह करते हुए कहा है कि इसको रोकने के लिए शीर्ष स्तर पर कोशिशें की जानी चाहिए।

पश्चिमी देशों का कहना है कि यूक्रेन के अशांत पूर्वी हिस्से से ही युद्ध की चिंगारी भड़क सकती है। अमेरिका का भी मानना है कि विद्रोहियों के साथ टकराव रूस को हमला करने का एक बहाना दे सकता है। अमेरिका और नाटो सहयोगी देशों का कहना है कि रूस के पीछे हटने के कोई संकेत नजर नहीं आए हैं। रूसी सैनिक पीछे हटने के बजाय यूक्रेन सीमा पर जमा हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *