Advertisement

अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में दिनदहाड़े हुई गोलियों की बौछार, 5 लोग मौत का शिकार

Share
Advertisement

अमेरिका में दिनदहाड़े गोली मारने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा। शुक्रवार को अमेरिका के नार्थ कैरोलिना में दिनदहाड़े फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें 5 लोगों की मौत भी हो गई है। हालांकि ये मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। वहीं अमेरिका के मेयर ने कहा कि ये हमला पौष इलाके में हुआ है जिसमें 5 लोगों की मौत में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल था। रैले की मेयर ने मैरी-एन बाल्डविन ने बताया कि घटना शाम 5 बजे के आसपास की है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में भी जुट गई है।

Advertisement

रैले के मेयर ने कहा है कि बेहद ही दुखद घटना है, हम सभी को एक साथ आने का जरूरत है, हमें उन लोगों के साथ खड़े रहने की जरूरत है जिन्होनें इस घटना में अपनों को खोया है। हमें उन लोगों को परिवार को सपोर्ट करना चाहिए जिनके परिवार को कोई पुलिस अफसर इस घटना का शिकार हो गया हो और घायल हो गया हो।

रैले पुलिस विभाग के अनुसार इस घटना में 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। जिनमें से एक ऑफ ड्यूटी पुलिस अधिकारी भी शामिल था। इसके अलावा घायलों की बात की जाए तो एक कैनाइन अधिकारी भी शामिल था। मामले की सूचना जैसै ही पुलिस को मिलती है पुलिस सक्रिय होकर मामले की जांच में जुटकर कुछ ही देर में पुलिस शूटर को धर दबोचती है।

बता दें अमेरिका में ये पहला ऐसा मामला नहीं हैं जब दिनदहाड़े गोली की बौछार करके लोगों के अंदर खौफ पैदा किया हो इससे पहले भी कई बार ऐसे ही खुले में हमले किए जा चुकें हैं। बात करें वर्ष 2021 की तो अमेरिका में खुलेआम गोली की बौछारों से 49,000 लोगों की मौत हो गई थी। इसका मतलब है कि खुलेआम इन गोलियों की बौछार से हर रोज 130 लोग मौत का शिकार हो चुकें हैं। हालांकि इन मौतों में एक बड़ा हिस्सा आत्महत्याओं का भी शामिल है।

अमेरिका में ये जो घटना पौष इलाके में हुई ये कोई पहली घटना नहीं थी इससे पहले भी अमेरिका के मैक्सिको में इसी महीने की 6 तारीख को दिनदहाड़े गोलियों के बौछार की घटना सामने आई थी जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और मौत में मेयर भी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *