Advertisement

Ukraine Russia Tensions: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा- हमें अब तक रूस की सेनाएं वापस लौटती नहीं दिखीं

Ukraine President

PC: BBC

Share
Advertisement

यूक्रेन (Ukraine Russia Tensions) के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने रूसी सैन्य टुकड़ियों की सीमा से वापसी से जुड़ी ख़बरों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है

Advertisement

पश्चिमी यूक्रेन के एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र में ज़ेलेंस्की ने बीबीसी को बताया, ईमानदारी से कहें तो हम अपने सामने मौजूद हालातों को देखकर ही अपनी प्रतिक्रिया देंगे। और हमें अब तक रूसी सेना की किसी तरह की वापसी होती नहीं दिख रही है। हमने सिर्फ़ इसके बारे में सुना है।

यहां भी पढ़ें: रूस की सैन्य वापसी पर यूक्रेन ने क्या कहा ?

उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि “आम लोग ये उम्मीद लगाएंगे कि इससे अब तनाव कम होगा।

जहां तक ​​ख़तरे का सवाल है तो मैने कई दफा कहा है कि हम किसी भी तरह के ख़तरे को लेकर संयम बरत रहे हैं। क्योंकि हम जानते हैं कि ये सब कल शुरू नहीं हुआ था। यह बीते कई सालों से चल रहा है।”

यहां भी पढ़ें: रूस का एलान- यूक्रेन सीमा से वापस बुलाई कई सैन्य टुकड़ियां

इसके साथ ही ज़ेलेंस्की ने आगे कहा है कि अगर सैनिक पीछे हटते हैं तो वो सभी को दिखेगा, न कि केवल इसे देखने के लिए भेजी गई टुकड़ी या या टोही विमानों को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *