World Largest Building SDB: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी इमारत का उद्घाटन

World Largest Building SDB
World Largest Building SDB: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) विश्व की सबसे बड़ी कार्यालय इमारत सूरत डायमंड बूर्स (Surat Diamond Bourse) का उद्घाटन करेंगे। भारत के नाम दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस के कीर्तिमान में दर्ज होने जा रहा है। आज सूरत में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस इमारत (World Largest Building) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

यह रिकॉर्ड सूरत डायमंड बूर्स (Surat Diamond Bourse) के नाम पर दर्ज किया जाएगा, जो सूरत डायमंड इंडस्ट्री (Diamond Industry) को चार चांद लगा देगा। यह दुनिया में डायमंड और ज्वेलरी के इंटरनेशनल बिजनेस (International Business) का सबसे बड़ा और नवीनतम केंद्र बन जाएगा। रफ और पॉलिश्ड हीरे सुंदर डायमंड बूर्स में मिलेंगे। इस आधुनिक बूर्स में कई सुविधाएं होंगी, जो हीरे व आभूषणों के उद्योग को आसान बनाने और बढ़ावा देने में मदद करेंगे।
सूरत डायमंड बूर्स में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक कस्टम्स क्लियरेंस हाउस, खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए ज्वेलरी मॉल, अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग सुविधाएं और सेफ वॉल्ट हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness Book Of World Records) में सुंदर डायमंड बूर्स का नाम पहले ही दर्ज हो चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस इमारत इसका गौरव है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरत डायमंड बूर्स के उद्घाटन के सिलसिले में गुजरात के सूरत जिले में रहेंगे। वह सूरत को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी देंगे। 67 लाख स्क्वेयर फीट की इस इमारत को बनाने में लगभग 3,500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस बिल्डिंग में लगभग 4,500 डायमंड ट्रेडिंग ऑफिस एक साथ काम कर सकते हैं।
पूरे भवन में 15 से 15 फ्लोर के 9 टावर हैं। इसमें 300 स्क्वेयर फीट से 1 लाख स्क्वेयर फीट के व्यास के कार्यालय बनाए गए हैं। इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने भी इस बिल्डिंग को प्लैटिनम रेटिंग दी है।