मुंबई में Agniveer की ट्रेनिंग ले रही 20 साल की लड़की ने कथित तौर पर की खुदकुशी
Agniveer Scheme: भारतीय नौसेना (Indian Navy) के लिए अग्निवीर (Agniveer Training) की ट्रेनिंग ले रही एक 20 साल की महिला ने मुंबई स्थित आईएनएस हामला (INS Attack) के हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
मरने वाली महिला केरल की रहने वाली थीं और मुंबई में आईएनएस हामला में अग्निवीर की ट्रेनिंग ले रही थीं. सूत्रों के मुताबिक बताय जा रहा है कि उन्होंने सोमवार सुबह अपने कमरे में कथित रूप से खुदकुशी की.
हालांकि उनके पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा है कि ऐसा लगता है कि महिला ने ये क़दम व्यक्तिगत कारणों के कारण उठाया है.
अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद महिला बीते 15 दिनों से आईएनएस हामला में ट्रेनिंग कर रही थीं.
पुलिस ने बताया है कि इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट यानी एडीआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.