UP-बिहार समेत इन राज्यों में बढ़ेगा सर्दी का सितम, अगले 4 दिनों तक यहां होगी बारिश
देश के कई हिस्सों में ठंड का प्रकोप तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं यूपी, बिहार समेत पूरे दिल्ली-NCR में अब ठंडी हवाओं के साथ सर्दी का सितम बढ़ने लग गया है। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत समेत निचले राज्यों में मौसम का मिजाज हर दिन बदलता हुआ नजर आ रहा है। कई इलाकों में तो अब ठिठुरन भी बढ़ गई है। हालांकि दक्षिण भारत के कई राज्यों में मौस विभाग ने तेज बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। बता दें तमिलनाडु-केरल समेत दक्षिण भारत के राज्यों में अब भी बारिशों का दौर जारी है। इसके साथ ही मौसम विभाग की मानें तो आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी।
IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD ने आगे बताया कि हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेजी से ठंड बढ़ने लगी है। इन इलाकों में आने वाले दिनों में जल्द ही शीतलहर जैसे हालात हो सकते हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों के दौरान अंडमान-निकोबार, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप समेत दक्षिण भारत के कुछ इलाकों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। वहीं, मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अगले 4 दिनों के दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।