UP Election: अखिलेश यादव का ऐलान, सरकार बनने पर UP में देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होनें कहा 300 युनिट मुफ्त बिजली (Free Electricity) देना इसे समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इसके लिए कल से अभियान शुरु किया जाएगा। लोगों को उनका बिजली बिल जिस नाम से उनके घर आता है वे नाम इस अभियान के तहत फॉर्म में भरवाया जाएगा।
सरकार बनने पर देंगे 300 यूनिट फ्री बिजली- अखिलेश यादव
लखनऊ की इस PC में अखिलेश यादव के साथ स्वामी प्रसाद मौर्य, अब्दुल्लाह आजम भी मौजूद रहे। सपा अध्यक्ष ने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी कल से अभियान शुरू करेगी। 300 यूनिट फ्री पाने के लिए अभियान चलेगा।
पूरे प्रदेश में चलेगा सपा का अभियान- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे अपने संबोधन में कहा कि कल से सपा एक अभियान चलाने जा रही है। जो घरेलू उपभोक्ता 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Electricity) चाहते हैं वो अपना नाम रजिस्टर कराएं। कल यानि बुधवार से सपा का ये अभियान शुरू होने जा रहा है। जो नाम बिजली के बिल पर लिखकर आता है वही नाम लिस्ट में लिखवाएं। समाजवादी पार्टी घर-घर जाकर लोगों का नाम लिखेगी।