महिलाओं को हर साल देंगे 15 हजार रुपये : भूपेश बघेल
Chhattisgarh: राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवाली के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि आज दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और राज्य महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। हमारी सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के द्वारा हर साल 15,000 रुपये सीधे उनके अकांउट में दिए जाएंगे।
भूपेश बघेल ने एक्स पर क्या लिखा?
सनद रहे कि छत्तीसगढ़ में पहले फेज की 20 सीटों के लिए मतदान हो चुकी है। दूसरे फेज की सत्तर सीटों पर मतदान होना बाकी है। ऐसे में दिवाली के अवसर पर सीएम बघेल ने महिला मतदाताओं को साधने के लिए बड़ी घोषणा की है। भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मेरी माताओं-बहनों, आज दिवाली के शुभ अवसर पर राज्य में माता लक्ष्मी की असीम कृपा रहे।
मेरा छत्तीसगढ़ अमीर हो
जिस तरह से माता लक्ष्मी 5 वर्ष तक राज्य के जन-जन में अपना आशीर्वाद दी हैं और हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के अपने मिशन पर चल पड़े हैं। मेरा राज्य अमीर हो। हम गरीबी के अभिशाप को मिटा सके इस संकल्प के साथ हमारी सरकार ने 5 वर्ष कार्य किया है। आज दिवाली के शुभ दिन पर हम अपनी माताओं और बहनों को और समृद्ध और सक्षम देखना चाहते हैं।
हम छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लांच करेंगे
भूपेश बघेल ने आगे लिखा कि इसलिए आज दिवाली के शुभ मौकें पर मैं यह घोषणा करता हूं कि आप कांग्रेस को वोट दीजिए। राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाइए हम छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना लांच करेंगे जिसके द्वारा हम 15,000 रुपए हर साल प्रत्येक महिला को देंगे। सभी माताओं और बहनों को बोलना चाहूंगा कि आपको कहीं लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं है। न ही कोई फॉर्म भरने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें – संयुक्त राष्ट्र में भारत ने इजरायल के खिलाफ किया वोट