Omicron वेरिएंट को लेकर WHO ने दी चेतावनी

Share

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर चेतावनी दी है। WHO ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों को खासतौर से वेरिएंट के बारे में चेताया है

WHO ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है कि इन क्षेत्रों को कोरोना के नए संक्रमण से ख़ुद को बचाने के लिए अपना स्वास्थ्य ढांचा मज़बूत करने की जरूरत है। साथ ही साथ लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया जाना चाहिए।

WHO के पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक ने कहा, “लोगों को केवल यात्रा प्रतिबंधों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. सबसे अहम चीज़ ये है कि कैसे तेज़ी से फैलने वाले इन संक्रमणों से बचाने के उपाय किए जाएं। अब तक उपलब्ध जानकारी से पता चलता है कि हमें अपना नज़रिया बदलने की ज़रूरत नहीं है।”

पिछले हफ़्ते WHO ने जानकारी दी थी कि उसे दक्षिण अफ्रीका से इस नए वेरिएंट के मिलने की ख़बर मिली है जिसका संक्रमण तेज़ी से फैलता है। जिसके बाद से ही दुनिया के कई देशों में दक्षिण अफ्रीका और उसके कई पड़ोसी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने के एलान किए गए।

‘यात्रा प्रतिबंध समस्या का हल नहीं’ – WHO

हालांकि WHO के जानकारों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका के विमानों पर लगे यात्रा प्रतिबंधों के बारे में देशों को फिर से सोचना चाहिए क्योंकि अब तक क़रीब दो दर्जन से ज्यादा देशों में ओमिक्रॉन के मरीज़ मिल चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक अब तक इस बात की जानकारी नहीं है कि आख़िर ये वेरिएंट कहाँ विकसित हुआ है।

इसके साथ ही WHO ने कहा कि इस तरह के यात्रा प्रतिबंध लगाकर 65 करोड़ की आबादी वाले एशिया-प्रशांत क्षेत्र संक्रमण के फैलाव को केवल धीमा किया जा सकता है, लेकिन रोका नहीं जा सकता है।

यात्रा के तमाम प्रतिबंधों के बावजूद धीरे-धीरे दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन के क्लस्टर संक्रमण देखने को मिल रहे हैं। जिनमें अमेरिका के पाँच राज्यों के बाद ऑस्ट्रेलिया भी शामिल है।

भारत, जापान, मलेशिया, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में भी इसके मरीज़ मिलने के साथ इस हफ़्ते इसने एशिया में भी पैर जमाना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *