जब मामा ने भांजी की शादी पर दे दिया 1 करोड़ का शगुन, सोशल मीडिया पर लोगों ने कह डाली ये बात…

हरियाणा के रेवाड़ी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इसमें जहां कुछ लोगों को पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. यह वीडियो देख कई लोगों ने तो अपने मामा को ही याद कर लिया है. कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
दरअसल, रेवाड़ी के रहने वाले एक शख्स ने अपनी भांजी की शादी में उसे 1 करोड़ रुपये का शगुन दिया है. जिसके बाद से लोगों के बीच इस बात की चर्चा खूब जोरों – शोरों से होने लगी.
लोगों दे डाली ऐसी प्रतिक्रिया
तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को देख लोगों के होश ही उड़ गए हैं. जिसके बाद से लोग अपनी – अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. मामा को इतना बड़ा शगुन देते हुए देख लोग अपने – अपने मामा को याद करने लगे. जिसमें एक यूजर ने लिखा- मेरा मामा कहां है? अभी उन्हें ये वीडियो भेजती हूं. तो वही दूसरे यूजर ने लिखा – है भगवान! मुझे इस लायक बना देना कि मैं भी अपनी भांजी और गरीब बेटियों को ऐसा उपहार दे सकूं.
इसके अलावा जिन लोगों को इस बात से आपत्ति है उन्होंने भी कॉमेंट किये हैं और लिखा है – बेटी इसी दिखावे के कारण ससुराल में जलाई जाता है. तो दूसरे ने लिखा – भाई अगर किसी गरीब की मदद की होती तो बात कुछ और ही होती.
यह भी पढ़ें : Viral News: ‘खाना नहीं आग पर सिलेंडर को गर्म कर रहा शख्स’, वीडियो हो रहा वायरल: