WhatsApp लेकर आया से खास फीचर, अब फेसबुक की तरह कर सकेंगे दूसरों को स्टेटस में मेंशन
WhatsApp Contact Mention Feature: वाट्सऐप आज की तारीख में सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन गया है। इसकी पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। वाट्सऐप अक्सर नए नए फीचर शामिल करता रहता है। जिससे वाट्सऐप यूज करने वाले कस्टमर्स को काफी मदद मिलती है। अब वाट्सऐप एक और फीचर लेकर आ गया है, जिसकी मदद से यूजर्स को WhatsApp Status में काफी फायदा होगा।
WhatsApp Contact Mention Feature: क्या है नया फीचर
वाट्सऐप जो नया फीचर लेक आया है उससे अब वो लोग भी आपका स्टेट्स जरूर देखेंगे जो किसी कारण से स्टेट्स नहीं देख पाते थे। दरअसल, 24 घंटे के बाद WhatsApp Status अपने आप डिलीट हो जाता है, ऐसे में कई बार वे लोग भी WhatsApp Status नहीं देख पाते हैं, जिनके लिए यूजर्स ने लगाया था। इस परेशानी का हल निकालते हुए WhatsApp नेनया फीचर शामिल किया है। बता दें कि इस फीचर की टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है।
Contact Mention के नाम से होगा फीचर
इस फीचर का नाम WhatsApp Status में कॉन्टैक्ट मेंशन के ऑप्शन से दिया है। बता दें कि इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। इस फीचर की मदद से आप जिस वॉट्सऐप यूजर्स को स्टेटस में मेंशन करेंगे, उसके पास आपके स्टेटस लगाने का नोटिफिकेशन चला जाएगा।
नया फीचर बीटा वर्जन में जारी
जानकारी के लिए बता दें कि इस फीचर की जानकारी WhatsApp के अपकमिंग फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने दी है। ये नया फीचर WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा वर्जन में शामिल किया है। अगर आप चाहें तो ये बीटा वर्जन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेबल वर्जन में यह फीचर कब तक जारी होगा, उसके बारे में अभी डिटेल्स नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- Holashtak 2024: होलाष्टक आज से शुरू, पढ़े क्या है इसका धार्मिक महत्व
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप