WhatsApp ला रहा है कमाल का फीचर, अब और भी शानदार होगा चैट एक्सपीरिएंस

WhatsApp New Feature
WhatsApp New Feature
दुनियाभर में व्हाट्सऐप(WhatsApp ) का इस्तेमाल जोरों शोरों से किया जाता है। आज व्हाट्सऐप पर हरेक काम करना बेहद आसान हो चुका है। फिर वोह चाहे फाइल इधर से उधर करने का कार्य ही क्यूं ना हो वहीं कंपनी अपने यूजर्स को ऐप पर स्टेबल रखने के लिए शानदार फीचर्स को पेश करती आ रही है। अभी कुछ ही समय पहले व्हाट्सऐप पर आप सभी को चैट लॉक से लेकर कई अन्य फीचर्स देखने को मिलें होंगे वहीं एक बार फिर यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और भी शानदार करने के लिए कंपनी नया फीचर ऐप में जोड़ने जा रही है। जिसके जानकारी हम आपसे साझा करने आएं है, तो चलिए विस्तार से इस शानदार फीचर के बारें में जानते है।
जल्द आ रहा है शानदार फीचर
व्हाट्सऐप पर निरंतर नजर बनाई हुई कंपनी व्हाट्सऐप अपने ऐप में एक शानदार फीचर को जोड़ने जा रहा है। अब यूजर्स को ऐप में ही चैट टैब से AI-Powered चैट ओपन करने की सुविधा देगा। इस फीचर की पुष्टि WABETAINFO द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई है।
AI-Powered चैट ऑप्शन
इस फीचर को जल्द ही ऐप के साथ जोड़ दिया जाने वाला है। आजकल हर कोई AI टूल की चर्चा करता हुआ नजर आता है। ऐसे में इस टूल कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए पेश करने जा रही है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। आपको बता दें कि फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल आप सभी स्नैपचैट पर भी कर रहें होंगे। लेकिन अब इसका लुत्फ आप व्हाट्सऐप से भी उठा पाएंगे। हालांकि कितने समय तक ऐप में रोलआउट किया जाने वाला है। इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा नहीं की गई है। लेकिन कहा जा रहा है कि जल्द ही सभी यूजर्स के लिए इसे पेश किया जाने वाला है।
ऐसे करेगा फीचर काम
कंपनी द्वारा अपकमिंग फीचर आपको चैट आइकन के ठीक ऊपर दिखाई देगा इस फीचर की मदद से आप एक ही क्लिक में AI चैट करने में सफल हो पाएंगे हालांकि फीचर को ढूंढने के लिए भी आपको अधिक महनत करने की आवश्यकता नहीं है। ठीक चैट आइकन के ऊपर फीचर का आइकन जल्द ही आपको दिखाई देने वाला है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar