WhatsApp कॉलिंग करना होगा आसान, Calling Shortcut फीचर लेकर आएगी

Share

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप जल्द ही एक नए फीचर लेकर आ सकती है। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स को कॉल करने में मदद करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी को भी कॉल कर सकेंगे। अगर आप कॉलिंग के लिए WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, तो यह फीचर आपके लिए काफी कारगर हो सकता है। इस फीचर के आने के बाद ऐप से कॉलिंग करना मैसेज करने जितना आसान हो जाएगा।

आगामी कथित फीचर के बारे में कहा जा रहा है कि यह यूजर्स को अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को तेजी से एक्सेस करने और ऐप को ओपन किए बिना कॉल करने की इजाजत देता है। यह फीचर्स यूजर्स को ज्यादा कॉल किए जाने वाले कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम शॉर्टकट सेट करने देगा। इससे यूजर्स तेजी से फोन कॉल कर सकेंगे।

होम स्क्रीन पर आएगा फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप का नया कॉलिंग शॉर्टकट फीचर ऐप के साथ इंटीग्रेट होगा। वॉट्सऐप कॉलिंग शॉर्टकट फीचर में यूजर्स को एक सिंगल टैप में कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। रिपोर्ट बताती है कि नई सुविधा एक बार इस्तेमाल होने के बाद डिवाइस की होम स्क्रीन पर ऑटोमैटिकली जुड़ जाएगी।

दिसंबर में 1,607 शिकायतें

वॉट्सऐप ने अपनी रिपोर्ट में कहा है उसे दिसंबर में 1,607 शिकायत मिली, जो इससे पिछले महीने की 946 शिकायतों से 70 फीसदी ज्यादा है। 1,607 शिकायतों में से 1,459 यानी 91 फीसदी शिकायतें अकाउंट ब्लॉक करने के बारे में थी। हालांकि, कंपनी ने केवल 164 शिकायतों पर एक्शन लिया। आपको बता दें कि IT Rules 2021 के मुताबिक WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हर महीने की रिपोर्ट देनी होती है। ऐसे में वॉट्सऐप हर महीने बताता है कि नियमों के उल्लंघन पर किन अकाउंट्स पर क्या फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *