Wedding: फरवरी में शादी करने वाली हैं एक्ट्रेस रकुल प्रीत? परिवार के साथ हुईं स्पॉट
Wedding:
एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं। ऐसी खबरें कई दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं कि रकुल प्रीत सिंह और फिल्ममेकर और एक्टर जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं।
Wedding: ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में नजर आई रकुल प्रीत
शादी की इन्हीं खबरों के बीच रकुल प्रीत सिंह स्टाइलिश अंदाज में फैमिली के साथ स्पॉट हुई हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट कलर की ड्रेस में नजर आई। एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट सिजलिंग आउटफिट में काफी खूबसूरत नज़र आ रही है। एक्ट्रेस की यह फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिसके बाद से लोगों ने उनकी शादी की तैयारियां शुरू होने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।
परिवार के साथ दिखी एक्ट्रेस
फोटो में एक्ट्रेस अपने मां, पापा और भाई के साथ नजर आ रही हैं। जहां एक तरफ रकुल की मां के हाथ में मिठाई का डब्बा दिख रहा है तो पापा के हाथ में सिल्वर रैपिंग में कुछ गिफ्ट्स दिख रहे हैं।
गोवा में होगी शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह 21 फरवरी को फिल्ममेकर और एक्टर जैकी भगनानी से गोवा में शादी करने जा रही हैं। हालांकि दोनों एक्टर्स की तरफ से शादी को लेकर किसी तरह का कंफर्मेशन सामने नहीं आया है। लेकिन हाल ही में रकुल प्रीत सिंहा का इस तरह फैमिली के साथ दिखना शादी की खबरों पर कहीं ना कहीं मुहर लगा रहा है।
ये भी पढ़ें – Lok Sabha Election: पंजाब में अकाली दल और BJP के बीच अलायंस नाकाम, नहीं बनी बात
हिन्दी ख़बर ऐप देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए Hindi Khabar App
.