Advertisement

Weather: दिल्ली से लेकर पंजाब तक यूं टर्न लेगा मौसम, 6 राज्यों में हीटवेव की चेतावनी

Weather: दिल्ली से लेकर पंजाब तक यूं टर्न लेगा मौसम, 6 राज्यों हीटवेव की चेतावनी

Share
Advertisement

Weather: पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम में लगातार बदलाव जारी है. जहां एक तरफ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी से मौसम सुहावना है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में लू और भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में तपती गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार 18 से 21 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने के आसार है.

Advertisement

दिल्ली वालों को मिलेगी गर्मी से राहत

मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक दिल्ली वासियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी. IMD के मुताबिक गुरूवार को दिल्ली-NCR में बादल छाए रहने के आसार हैं. साथ ही शाम और रात के समय 30 से 40 प्रतिशत प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेंगी. इसके अलावा तेज हवाओं के साथ छिटपुट बारिश भी हो सकती हैं.

बिहार के इन शहरों में लू की चेतावनी

वहीं मौसम विभाग ने बिहार के 14 शहरों के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका में लू का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के विभिन्न इलाकों में 21 अप्रैल तक हीटवेव की संभावना है. इसके अलावा उत्तर-मध्य भाग के सीतामढ़ी, मधुबनी व उत्तर-पूर्व भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार हैं.

UP और राजस्थान में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में 20 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 19 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं.

Weather: इन राज्यों में हीटवेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और पुडुचेरी में हीटवेव की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार, पोलिंग पार्टियां रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें