ग्वालियर सीजन में सबसे गर्म, राजगढ़ में पारा 42 पार, 18-19 अप्रैल को बारिश होने की संभावना

मध्यप्रदेश में इन दिनों मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बूंदाबांदी और बादल छा रहे हैं तो कहीं गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। शनिवार को ग्वालियर में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सीजन में सबसे ज्यादा है। वहीं, राजगढ़ में पारा 42 डिग्री के पार रहा। दूसरी ओर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बादल छाने से पारे में गिरावट हुई है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 16 और 17 अप्रैल को गर्मी पड़ेगी। इसके बाद गरज-चमक के साथ बारिश होगी। भोपाल में 18 और 19 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। वहीं खंडवा के हरसूद में शनिवार-रविवार की रात को तेज हवा के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई।
मध्यप्रदेश में शनिवार को मौसम फिर से बदला। भोपाल समेत कई शहरों में हल्के बादल छाए रहे। इस कारण भोपाल, इंदौर, जबलपुर एवं अन्य शहरों में पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, मंडला में हल्की बूंदाबांदी हुई। हालांकि, ग्वालियर में सूरज ने तेवर दिखाए और अब तक का सबसे ज्यादा तापमान 41 डिग्री पर पहुंच गया। यहां पारे में 2.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में 37.8, इंदौर में 37.8, जबलपुर में 35.9, ग्वालियर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजगढ़ सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। खजुराहो, खरगोन और शिवपुरी में पारा 41 डिग्री के पार रहा। मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इसका असर उत्तर भारत में ज्यादा देखने को मिलेगा, जिससे गर्म हवाएं मध्यप्रदेश में नहीं आएंगी। दूसरी ओर, साउथ वेस्ट राजस्थान के ऊपर सर्कुलेशन बना है।
नॉर्थ छत्तीसगढ़ से केरल तक महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है। वहीं, अरब सागर से थोड़ी सी नमी बनी हुई है। इस कारण 18 और 19 अप्रैल को मौसम बदलने का अनुमान है। प्रदेश के दक्षिण हिस्से यानी खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में कहीं-कहीं गरज-चमक की स्थिति रहेगी। भोपाल में 18 और 19 अप्रैल को बारिश होने के आसार है।