Weather Update: दिल्ली में इस वीकेंड मौसम रहेगा सुहावना, UP-बिहार में होगी झमाझम बारिश

Weather Update: दिल्ली में इस वीकेंड मौसम रहेगा सुहावना, UP-बिहार में होगी झमाझम बारिश
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन बुधवार को हुई तेज बारिश से लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिली है. वहीं IMD ने दिल्ली के एलान कर दिया है कि राजधानी दिल्ली में मानसून दस्तक दे चुकी है. साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में शनिवार और रविवार को भी देत बारिश हो सकती है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा मौसम विभाग ने सिक्किम, असम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तेलंगाना, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और झारखंड में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक आज दिल्ली में पूरे दिन बादल छाए रहेंगे. साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली झोंकेदार हवा के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार है. रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा.
यूपी के इन जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी
वहीं अगर बात करें उत्तरप्रदेश की तो यूपी में मानसून दस्तक दे चुकी है. IMD ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार और रविवार को बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- UP : गाजे-बाजे के साथ दुल्हन बनकर प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, जानिए पूरा मामला…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप