Weather Update: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: बिहार में भारी बारिश की चेतावनी, पढ़ें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Weather Update: इस बार बारिश ने हिमालय जैसे राज्यों में भारी तबाही मचाई है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात नजर आएं. केरल के वायनाड में बारिश और लैंडस्लाइड के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा समेत देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बिहार, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के कई भाग में भारी बारिश की संभावना जताई है. यहां अगले 5 से 7 दिनों तक लगातार भारी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली-NCR में होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा के लिए आज और कल ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश की उम्मीद जताई है. वहीं बिहार, छत्तीसगढ़ और दक्षिण प्रायद्वीपीय क्षेत्र में भारी से बहुत भारी हो सकती है. यूपी जैसे उत्तर पश्चिमी राज्यों में आने वाले पांच से सात दिनों में भारी हो सकती है. वहीं दिल्ली-NCR में हल्की बारिश होने की संभावना है.
Weather Update: आगे कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
बीते दिन रविवार को दिल्ली के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. इससे उमस भरे मौसम से राहत मिली है. मौसम विभाग ने दिल्ली में आज और कल हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
ये भी पढ़ें- Dark Mehendi Tips: मेहंदी का रंग नेचुरली गहरा करना है, तो ट्राई करें ये घरेलू नुश्खे
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप