Weather Update: UP-बिहार में 4 दिन होगी तेज बारिश, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Update: UP-बिहार में 4 दिन होगी तेज बारिश, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

Share

 Weather Update: जुलाई महीने की शुरूआत होते ही कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. कई राज्यों में बारिश की वजह से हालत बिगड़ गए हैं तो वहीं कई राज्यों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दो दिनों से काले बादल छाएं हुए है, लेकिन बारिश नहीं हुई है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं यूपी के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे में उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी है।पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज के लिए भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं, 9 और 10 जुलाई के लिए बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी है।

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश के आसार

IMD के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बस्ती, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं.

मणिपुर-मिजोरम में आज होगी झमाझम बारिश

उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सोमवार से 11 जुलाई तक अलग-अलग जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होगी.

कैसा रहेगा मध्य प्रदेश और बिहार का मौसम?

वहीं बिहार की बात करें तो आज राज्य के कई जिलों मे यहां भी आज कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. राज्य के विभिन्न इलाकों में 11 जुलाई तक भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं अगर मध्य प3देश के मौसम की बात करें तो वहां भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है और 15 जुलाई तक राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh : उपमुख्यमंत्री अरुण साव बोले – आने वाले समय में क्षेत्र की तस्वीर बदल…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *