Weather Update: दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में लू का प्रकोप रहेगा जारी, महाराष्ट्र में होगी बारिश, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर जारी है. तेज चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब जैसे राज्यों में भी गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली वासियों को फिलहाल भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
IMD के अनुसार राज्य के प्रदेश के कई हिस्सों में लू चलेगी, इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं हीटवेव का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मताबिक दक्षिणी बिहार, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में हीटवेव जारी रहेगा.
कैसा रहेगा दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चलेगी. जिससे दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री तक रहने की आशंका है. इसके अलावा यहां चिलचिलाती धूप के बीच आंशिक रूप से बादलों की छाए रहने की उम्मीद है.
यूपी के इन जिलों में लू का अलर्ट
वहीं उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रचंड गर्म की चपेट में है. IMD के मुताबिक राज्य के लगभग सभी हिस्सों में 15 जून तक लू चलने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार, अगले चार दिनों तक राज्य में भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.
महाराष्ट्र और कर्नाटक में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के भीतर, महाराष्ट्र, तटीय और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- UP: मां ने डांटा तो लड़की ने नदी में लगा दी छलांग, बचाने पहुंचा लड़का नदी में डूब गया
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप