Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति, जानें अपने शहर का हाल
नई दिल्ली: उत्तर भारत के कई हिस्सों में कई दिनों से लगातार बारिश (Weather Update) हो रही है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले दिनों में भी कई जगह बारिश होने के आसार हैं। IMD के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है।समुद्र तल पर मॉनसून की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है। अगले चार से पांच दिनों के दौरान भी इसके सामान्य स्थिति के उत्तर में बने रहने की संभावना है। इसके प्रभाव के चलते उत्तराखंड में तीन अगस्त तक और हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई तक भारी बारिश और गरज के साथ छिटपुट बारिश या बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है।
देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसी स्थिति
आज उत्तराखंड में भी भारी बारिश (Weather Update) होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है। जिन जगहों पर ज्यादा बारिश दर्ज की गई, उनमें धर्मशाला (7 सेमी.) पटियाला-(5 सेमी.), हिसार और बगडोगरा (4 सेमी.), मंडी, टिहरी, मुजफ्फरपुर, कोयंबटूर, कुन्नूर, उत्तरी लखीमपुर, पासीघाट, कटरा, देहरादून (3 सेमी.) शामिल हैं।
जानें यूपी, उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड के देहरादून, नैनिताल, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत और बागेश्वर के लिए भारी बारिश (Weather Update) का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। गाजियाबाद और नोएडा में भी गरज के साथ एक-दो बार बारिश देखने को मिल सकती है।