Weather Update: दिल्ली-NCR में आज दोपहर हुई बारिश के बाद कहीं उमस तो कहीं मौसम सुहावना
Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश का सिलसिला जारी है. दिल्ली एनसीआर में बुधवार दोपहर 2 बजे के बाद हल्की बारिश शुरू हो गई है। आसमान में बादल छाये हुए हैं. दिल्ली के कई विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. सुबह धूप निकलने के कारण गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
मौसम विभाग से जारी किया अलर्ट
वहीं आज दोपहर हुई बारिश से मौसम सुहावना तो हो गया है लेकिन यह बारिश स्वतंत्रता दिवस समारोह में बांधा बन सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने 14 से 16 अगस्त तक बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
Weather Update: बारिश के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस पर की गई विशेष व्यवस्था
इससे पहले बीते दिन मंगलवार को भी बारिश और बादलों की आवाजाही से मौसम सुहावना बना रहा. जिसके कारण अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी दिल्ली में पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. साथ ही दिन के समय बारिश हुई. दिल्ली में शाम 5:30 बजे तक 012.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
वहीं, बारिश के पूर्वानुमान के कार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बारिश के पूर्वानुमान की वजह से लाल-किले के आसपास के इलाकों में जलभराव न हो इसके लिए पंप लगाए गए हैं. इन इलाकों में चांदनी चौक, जामा मस्जिद, आईएसबीटी समेत अन्य इलाके शामिल है.
ये भी पढ़ें- Doda Encounter : डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकियों के मारे जाने की खबर, एक कैप्टन शहीद
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप