दिल्ली-NCR में बदला मौसम, आंधी के साथ बारिश की संभावना, 22 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

Weather Update

Weather Update

Share

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार दोपहर के बाद से मौसम का मिजाज बदला गया है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।  इसके साथ ही तापमान में गिरावट की संभावना है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में तेज हवा चल रही है और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 

22 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों में गरज चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। फिलहाल, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। दिल्ली में खराब मौसम की वजह से एयरपोर्ट की ओर जाने वाली 22 उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया है। इनमें 8 लखनऊ, 9 जयपुर, 2 चंडीगढ़ और 1-1 वाराणसी, अमृतसर और अहमदाबाद डायवर्ट की गईं।

इन जगहों पर बारिश की संभावना

Weather Update: मौसम विज्ञान के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) गोहाना, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, पिलखुआ, सिकंदराबाद (यूपी) भिवाड़ी (राजस्थान), फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, बावल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर में अगले 2 घंटों के दौरान भारी बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: रामलला की जमीन हो या गरीब की, कोई कब्जा नहीं कर पाएगा, बरेली में बोले सीएम योगी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *