‘बिल आया नहीं, कानून बना नहीं है, फिर…’, जंतर-मंतर प्रदर्शन पर बोले JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल

जगदंबिका पाल
Waqf Amendment Bill : वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने मंगलवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। AIMPLB ने इस बिल को वापस लेने की मांग की। इसी पर ही नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में JPC के चेयरमैन जगदंबिका पाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ राजनीतिक विरोध है। अभी बिल आया भी नहीं है, हमने 428 पन्नों की अपनी रिपोर्ट दी है।
जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार अभी उस आधार पर संशोधित बिल लाएगी। उन्हें बात करनी चाहिए। बिल आया नहीं है, कानून बना नहीं है, फिर क्यों ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो या जमीयत उलेमा-ए-हिंद हो या AIMIM हो या विपक्षी दल हों, उन्हें बुलाया जा रहा है।
428 पन्नों की रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि अभी तक पेश भी नहीं किया गया है। हमने केवल अपनी 428 पन्नों की रिपोर्ट पेश की है। संशोधन विधेयक लाया गया है। विधेयक पारित होने के बाद उन्हें कुछ भी कहना चाहिए। AIMPLB, जमीयत उलमा-ए-हिंद, AIMIM या विपक्षी नेता किस आधार पर जंतर-मंतर पर इकट्ठे हुए हैं?
जगदंबिका पाल ने कहा कि उनके अधिकार DM को दिए जा रहे हैं। डीएम को किसी के अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं। अगर वक्फ संपत्ति को लेकर कोई विवाद होगा, तो DM से ऊपर का कोई अधिकारी, जैसे राज्य सचिव या आयुक्त इसे देखेंगे।
यह भी पढ़ें : हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप