Indonesia में ज्वालामुखी विस्फोट, 11 पर्वतारोहियों की मौत

Share

पश्चिमी इंडोनेशिया (West Indonesia) के सुमात्रा (Sumatra) में एक ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano Blast) के कारण मारे गए 11 पर्वतारोहियों (Mountaineers) का शव बचाव दल ने खोज लिया है.

सोमवार को तीन लोग बचाए गए जबकि 12 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. ज्वालामुखी विस्फोट के समय उस इलाके में 75 पर्वतारोही मौजूद थे.

घायलों में कुछ लोगों ने मामूली रूप से जल जाने की शिकायत की है. अभी तक उस इलाके में 49 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. रविवार को सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मरापी से निकली राख हवा में तीन किलोमीटर की दूरी तक पहुंच गई थी.

माउंट मरापी इंडोनेशिया के 127 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है. प्रशासन ने ख़तरे की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को ज्वालामुखी के क्रेटर के तीन किलोमीटर के दायरे में नहीं जाने के लिए कहा है.

वीडियो फुटेज में ये दिख रहा था कि ज्वालामुखी से निकली राख के बादलों ने एक बड़े इलाके को ढंक लिया था.

इसके दायरे में आने वाली गाड़ियां, सड़कें ज्वालामुखी से निकली राख से ढंक गई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *