विवेक अग्निहोत्री ने फिर बॉलीवुड पर साधा निशाना

Share

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लोग इन फिल्मों से जुड़ाव महसूस नहीं कर पाते हैं इसलिए आज बॉलीवुड की फिल्में बुरी तरह फेल हो रही हैं। विवेक का कहना है उन्हें फिल्म इंडस्ट्री वालों ने बायकॉट किया हुआ है, क्योंकि वो उनके काम करने के तरीकों पर सवाल उठाते हैं।

विवेक ने कहा कि उनके और कंगना (Kangana Ranaut) के अलावा कोई भी फिल्म इंडस्ट्री की कमियों के बारे में बातें नहीं करता है। विवेक ने करण जौहर (Karan johar) का जिक्र करते हुए कहा की स्टूडेंट ऑफ द ईयर(Student Of The Year) जैसी फिल्मों से देश के युवा जुड़ाव नहीं महसूस कर पाते, क्योंकि असल में ऐसा कुछ होना असंभव है।

विवेक अग्निहोत्री हाल ही में सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) के साथ एक पॉडकास्ट (Podcast) में शामिल हुए  थे। इसी पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा, आज जब मैं महिलाओं से बात करता हूं, तो वे हमेशा कहती हैं कि फिल्मों में जरूरत से ज्यादा एक्सपोजर और गलत चीजें ज्यादा बढ़ गई है, उन्हें ऐसे कंटेंट और फिल्मों से दिक्कत है इस कारण वे ऐसी फिल्मों से दूर हो गई हैं।’

पॉडकास्ट होस्ट कर रहे सुधीर मिश्रा ने कहा कि जनता आजकल आलसी हो गई है, इसलिए वे फिल्में देखने थिएटर्स में नहीं जा रही है। इस पर विवेक ने कहा कि जनता आलसी नहीं है बल्कि कहानी में मध्यम वर्ग की बात ही नहीं होती है। जिस कारण वे सिनेमा से अलग गये हैं। बताते चले पूर्व में भी अपनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में रहे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *