धर्म

विवाह पंचमी 2022 शुभ मुहूर्त, शुभ योग और पूजा विधि

मांगलिक कार्य, शादी विवाह आदि का शुभ समय चल रहा है । ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण विवाह पंचमी 28 नवंबर को है । मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ । आइए ऐसे में जानते है विवाह पंचमी शुभ मुहूर्त और महत्व

विवाह पंचमी शुभ मुहूर्त

विवाह पंचमी तिथि- 28 नवंबर, सोमवार

पंचमी तिथि की शुरुआत- 27 नवंबर को शाम 4 बजकर 25 मिनट पर

पंचमी तिथि समाप्त- 28 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट पर

28 नवंबर को उदयातिथि के होने की वजह से इसी दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा।

अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक

शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 10 बजकर 29 मिनट से 29 नवंबर को सुबह 6 बजकर 55 मिनट तक

रवि योग- सुबह 10 बजकर 29 मिनट से 29 नवंबर को सुबह 6 बजकर 55 मिनट तक

इस दिन भगवान राम और सीता माता की विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए ।

पूजा विधि

इस दिन सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा या चित्र को चौकी पर विराजमान करके, गंगा जल से स्नान कराएं और उसके बाद उन्हें पीले रंग के वस्त्र, पुष्प और भोग आदि अर्पण करें और धूप-दीप आदि से उनकी पूजा करें। श्रीराम स्तुति और श्री जानकी स्तुति का पाठ करें। संभव हो तो “ॐ जानकीवल्लभाय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। रात्रि में कीर्तन का आयोजन करें और सीता-राम के भजन गायें। अगर सम्भव हो तो रामायण का पाठ भी करें।

Related Articles

Back to top button