Virat Kohli Anushka Sharma: …जब अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने जिम में एक साथ की एक्सरसाइज, video

virat and anushka
IPL 2022 अपना आधे से ज्यादा का सफर पूरा चुका है. बुधवार को RCB और चेन्नई सुपर किंग्स CSK के बीच मैच खेला जाएगा. मैच से पहले विराट कोहली Virat Kohli ने जिम में पसीना बहाया. विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा Anushka Sharma भी रही. जिसका विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया है.
कोहली बहा रहे जमकर पसीना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए विराट कोहली ने लिखा कि वह अपनी सबसे फेवरेट जिम पार्टनर के साथ वापस आ गए हैं. बता दे कि वीडियो मंगलवार शाम का है. RCB के खिलाफ मैच बुधवार को खेला जाएगा. जिसके लिए कोहली जमकर पसीना बहा रहे हैं.
कोहली और अनुष्का साथ-साथ
इस वीडियो में विराट कोहली वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में अनुष्का शर्मा भी एक्सरसाइज़ कर रही हैं. बता दें कि अनुष्का शर्मा इन दिनों विराट कोहली के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कैंप में हैं. दोनों साथ दिखाई देते हैं. कोहली को चीयर करने के लिए अनुष्का स्टेडियम में मौजूद रहती है.
वहीं, हाल ही में अनुष्का शर्मा ने अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया है, तब भी विराट कोहली ने अपनी वाइफ के लिए स्पेशल मैसेज शेयर किया था. विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में अर्द्धशतक जमाया था, उस वक्त अनुष्का शर्मा स्टेडियम में ही मौजूद थीं. अनुष्का ने इस फिफ्टी का जोरदार स्वागत किया था.
खराब दौर से गुजर रहे कोहली
दूसरी ओर, अगर विराट कोहली की बात की जाए, तो वह लंबे वक्त से बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. पिछले मैच में जड़ी गई फिफ्टी ने उनका मनोबल जरूर बढ़ाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. विराट कोहली ने अब तक 10 मैचों में 186 रन बनाए हैं. पिछले मैच में विराट कोहली की फिफ्टी जरूर उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगी.