Virat Kohli: खराब फॉर्म के बीच कोहली को लग सकता है बड़ा झटका, BCCI ने दिया संकेत

virat kohli
IPL 2022 का सीजन दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली Virat Kohli के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. इस सीजन में गेंदबाजों के खिलाफ आग उगलने वाला विराट कोहली का बल्ला बुरी तरह से खामोश है. करीब 8 मैचों में केवल 2 बार 40 के पार का स्कोर बनाया हैं.
BCCI ने कोहली की फॉर्म पर जताई चिंता
IPL 2022 के बाद भारत की सीरीज दक्षिण-अफ्रीका South Africa के साथ होने वाली है. जिसको लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. BCCI ने आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे विराट कोहली Virat Kohli को लेकर बड़े संकेत दिए है. BCCI के एक अधिकारी ने विराट कोहली की फॉर्म पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि अब विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय बन गई है.
अफ्रीका के साथ होगी पांच मैचों की सीरीज
आगे भारत की सीरीज दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली है. जिसको लेकर मंथन शुरू हो गया है. बता दे कि अफ्रीका के साथ पांच मैच होने वाले हैं. जिसमें विराट कोहली बाहर किया जा सकता है कि, जिससे विराट को आराम मिल जाएगा. वह फॉर्म में लौट सकते हैं.
कोहली जल्द खेलेगा बड़ी पारी- BCCI
इनसाइड स्पोर्ट्स से सेलेक्शन कमेटी के एक मेंबर ने कहा है, ‘ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई बड़ा खिलाड़ी इस तरह की स्थिति से गुजर रहा हो, पहले भी बड़े खिलाड़ी ऐसी स्थिति से गुजरे हैं. वह जल्दी से इस स्थिति से बाहर निकलकर बड़ी पारियां खेलेगा.
अफ्रीका के खिलाफ युवाओं को मिलेगा मौका
आगे उन्होंने कहा कि, इस सीरीज में हम युवाओं को मौका देने जा रहे हैं. जिससे सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिल सके. सीनियर खिलाड़ी बायो बबल के बीच काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. जिससे थकावट की वजह से उनकी फॉर्म पर प्रभाव पड़ा रहा है. वैसे हम विराट कोहली से एक बार बात जरूर करेंगे, क्योंकि वह अगर अफ्रीका के खिलाफ खेलना चाहेंगे, तो हम इस पर जरूर विचार करेंगे.