MP: इंदौर में विजयवर्गीय, ‘मैं भोपाल से इशारा करूंगा और यहां काम हो जाएगा’

कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है जिसे लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में बीजेपी ने कंद्रीय मंत्रियों को चुनावी रण मे उतरकर सभी को चौंका दिया है। राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 विधानसभा से चुनावी रण में उतारा गया है। विजयवर्गीय एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं। इंदौर-1 के प्रत्याशी विजयवर्गीय ने गुरुवार को नया बयान दिया। उन्होंने वार्ड-7 में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मैं अगर समय नहीं दूंगा सिर्फ भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा।’
कैलाश विजयवर्गीय रोजाना इंदौर-1 में कार्यकर्ताओं से मुलाकात और सभा में जनता को संबोधित कर रहे हैं। गुरुवार को इंदौर-1 के वार्ड 5 में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि आप सब लोग बीजेपी को आशीर्वाद दीजिए कि इस वार्ड से कांग्रेस को एक भी वोट न मिले।
प्रदेश में सरकार बनानी है – विजयवर्गीय
विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर-1 को मैं विकास के मामले में एक नंबर बनाऊंगा। मुझे प्रसन्नता है कि यहां के पार्षद और कार्यकर्ता बहुत अच्छे हैं। इतने अच्छे हैं कि मैं अगर समय नहीं दूंगा खाली भोपाल से बैठकर इशारा करूंगा तो आपका काम हो जाएगा। यहां के सब कार्यकर्ता बहुत अच्छे हैं। विजयवर्गीय आगे बोले कि यहां पर मेडिकल, सामान्य कॉलेज और ई-लाइब्रेरी बनाना है। विजयवर्गीय ने मंच से जनता को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम किया और कहा कि मुझे सिर्फ इंदौर-1 ही नहीं जीतना है। हमें सरकार भी बनानी है इसलिए बाहर भी जाना पड़ेगा। इसलिए आप लोग मेरा चुनाव लड़ेंगे।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: CM शिवराज राखी को बनाएंगे खास, 27 अगस्त को कर सकते हैं बड़ा ऐलान