एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान की टीम को 2-1 से दी शिकस्त

Victory of Indian Hockey Team

फाइल फोटो

Share

Victory of Indian Hockey Team : चीन में चल रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के तहत भारतीय हॉकी टीम ने लगातार पांचवें मैच में जीत दर्ज की है। ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागे।

टीम का शानदार प्रदर्शन जारी

इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखा है और एक भी मैच नहीं हारा है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की। हालांकि, पाकिस्तान ने मैच की शुरुआत में गोल किया, लेकिन भारतीय टीम ने अपनी मेहनत और रणनीति से वापसी करते हुए जीत दर्ज की। भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट में पहला गोल किया और फिर 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के माध्यम से दूसरा गोल दागा।

हैट्रिक से चूके हरमनप्रीत

खेल के तीसरे क्वार्टर में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन हरमनप्रीत सिंह हैट्रिक का मौका गंवा गए। इसके बावजूद, भारत ने मैच में अपनी बढ़त बनाए रखी। पाकिस्तान की टीम ने कई बार बराबरी का मौका गंवाया और खेल के दौरान अबु महमूद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे पाकिस्तान की टीम को नुकसान हुआ।

दो पाकिस्तानी और एक भारतीय खिलाड़ियों को मिला यलो कार्ड

मैच में काफी ड्रामा भी देखने को मिला, जिसमें तीन येलो कार्ड जारी किए गए। पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों को येलो कार्ड मिला, जबकि भारत के एक खिलाड़ी को भी येलो कार्ड प्राप्त हुआ। पाकिस्तान के सुफियान और अशरफ वहीद राणा को येलो कार्ड मिले और उन्हें सस्पेंड भी किया गया। अंत में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह को भी येलो कार्ड मिला, लेकिन मैच समाप्त होने तक भारतीय टीम ने अपनी जीत को बरकरार रखा।

यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र में बोले पीएम मोदी… ‘यहां का उत्साह देखकर लग रहा है, हरियाणा ने भाजपा की हैट्रिक लगवाना तय कर लिया’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *