वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर के पास दो इमारतें ढहीं, आठ लोगों का किया गया रेस्क्यू, एक महिला की मौत
Varanasi News : उत्तरप्रदेश के वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के पास एक हादसे की ख़बर है. यहां पास में स्थित दो इमारतें अचानक घंस गईं. इस इमारत में नौ लोगों के फंसे होने की सूचना पर तुंरत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है. बताया गया कि इस हादसे में एक महिला की मृत्यु हुई है वहीं एक महिला पुलिस कर्मी भी घायल हुई है.
वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित एक इमारत ढह गई। NDRF की टीम मौके पर पहुंची और फौरन राहत और बचाव कार्य शुरू किया है. वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया, रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग समाप्ति की ओर है। परिवार के कुल 9 सदस्य यहां पर फंस गए थे। सभी को निकाल लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. एक महिला कांस्टेबल यहां घायल हुई थीं जिन्हें भी अस्पताल भेज दिया गया है. हमारे सभी बलों की मदद से इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है. एक महिला की मौत की खबर सामने आई है. परिवार के सदस्यों का कहना है कि सभी लोगों को निकाला जा चुका है. इस समय हमारा पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों के इलाज पर है.
वाराणसी संभागीय आयुक्त कौशल राज शर्मा ने बताया, .यहां दो मकान गिरे थे. 9 लोगों में से 7 लोगों को रेस्क्यू करने की आवश्यकता पड़ी जिसमें से एक महिला की दुखद मृत्यु हुई है। अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं. एक महिला कांस्टोबल भी जख्मी हुई है. लोगों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है केवल मलबे को साफ करने का कार्य किया जा रहा है.
NDRF के DIG मनोज कुमार शर्मा ने बताया, सूचना मिलते ही हमारी दो टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। यह बहुत चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन था… हमने बहुत ही कम समय में 8 लोगों को रेस्क्यू किया है और सभी लोगों को अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मंगला गौरी व्रत : जानें मान्यता और व्रत का महत्व, मान्यतानुसार इन दोषों से मिलती मुक्ति…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप