Uttrakhand: बागेश्वर में बंद मकान के अंदर मिले 3 सड़े-गले शव, खुदकुशी की आशंका
Uttrakhand के बागेश्वर में जिला मुख्यालय के नजदीक जोशीगांव में एक मकान से विवाहिता और उसके तीन बच्चों के सड़े-गले शव बरामद हुए हैं। मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इधर घर के दरवाजे अंदर से बंद होने के आधार पर पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया खुदकुशी मान रही है।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को शाम करीब 7 बजे पुलिस को जिला मुख्यालय से साढ़े चार किमी दूर जोशीगांव में एक मकान से बदबू आने और दरवाजे अंदर से बंद होने की सूचना मिली। एसपी हिमांशु कुमार वर्मा, एसडीएम हर गिरी, सीओ अंकित कंडारी, कोतवाल कैलाश सिंह नेगी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मकान के दोनों दरवाजे अंदर से बंद थे। पुलिस दरवाजे तोड़कर मकान के अंदर पहुंची। कमरे में एक महिला, एक लड़की और दो लड़कों के शव पड़े हुए थे। शवों से दुर्गंध आ रही थी।
उपजिलाधिकारी ने बताया की स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी की एक घर के पास काफी ज्यादा बदबू आ रही है और घर में किसी कुछ घटना होने की आशंका जताई जा रही थी। कमरे का दरवाजा तोड़ा गया था लाश बरामद हुए। शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।
ये भी पढ़ें:Uttrakhand News: स्कूल में कुत्ता घुसने पर गुस्साए टीचर ने तोड़ डाला स्टूडेंट का हाथ