उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार हल्द्वानी पहुंचे

Share

उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और बेस अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू मरीजों का अच्छा इलाज करने और प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.


सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और बेस हॉस्पिटल का स्वास्थ्य सचिव ने किया निरीक्षणहल्द्वानी। डेंगू के मच्छर का डंक कमजोर होने का नाम नहीं ले रहा है. मैदान से लेकर पहाड़ तक डेंगू के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने डेंगू से संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने डेंगू के सभी वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना और अस्पताल प्रशासन को सभी डेंगू मरीजों का बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए.बता दें कि प्रदेश में अभी तक डेंगू के 1663 मामले मिल चुके हैं. जिसमें से 1342 लोग ठीक हो चुके हैं. डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर अब राज्य सरकार भी बेहद गंभीर नजर आ रही है. सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग को डेंगू से संबंधित सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. वर्तमान समय में प्रदेश के अंदर डेंगू के 307 एक्टिव सक्रिय मामले हैं.

उत्तराखंड में दिनों दिन बढ़ रहे डेंगू के मामले, एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, अब तक 692 मरीजों की पुष्टिस्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने कहा कि मरीज को बेवजह प्लेटलेट्स ना चढ़ाई जाए और डेंगू के टेस्ट की रिपोर्ट में भी तेजी लाई जाए. इसके अलावा प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को जागरूकता अभियान चलाने का आदेश भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश में 24 घंटे में डेंगू के 95 नए मामले, दून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी में सबसे ज्यादा मामले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *