Uttarakhand: बारात से वापस हो रहा वाहन खाई में गिरा, 4 की मौत, कई घायल

Uttarakhand
Uttarakhand: जिले के चंडाक क्षेत्र में बीती रात एक बारात का वाहन अनियत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में आठ लोग सवार थे। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई। चार घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के मृतकों में दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं।
बीती रात बारात से वापस लौटकर चमाली की ओर जा रहा एक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। गाड़ी से सवार सभी लोग छोलिया नृत्य का काम करते थे जो की पिथौरागढ़ से शादी के बाद घर को वापस जा रहे थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस, एसडीआरएफ, राजस्व रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की। खाई में उतरकर घायलों को निकालकर 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया।
मृतक
- 1 पवन कुमार उम्र 37 पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- 2 अंगद कुमार उम्र 30 पुत्र जगत राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- 3 कैलाश राम उम्र 42 पुत्र शोबन राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- 4 अजय कुमार उम्र 31 पुत्र होशियार राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़.
घायल
- 1 जगदीश प्रसाद उम्र 40 पुत्र दीवानी राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- 2 प्रियांशु उम्र 18 पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी रोड़ी पाली पिथौरागढ़
- 3 राजेंद्र राम उम्र 36 पुत्र नारायण राम निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़
- 4 हिमांशु उम्र 19 पुत्र सुरेंद्र लाल निवासी डूंगरी रावल पिथौरागढ़.
यह भी पढ़ें: Desi Ghee: हो जाएं सावधान! बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा नकली देसी घी, ऐसे करें असली की पहचान…
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप