Uttarakhand: 500 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन, एक बच्चे सहित 9 लोगों की मौत

Uttarakhand: नैनीताल से आज(17 नवंबर) एक भीषण सड़क दुर्घटना की ख़बर आई है। दरअसल, एक बाइक और टैक्सी के बीच जोरदार टक्कर के चलते दोनों गाड़ियां 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें अब तक 9 लोगों सहित एक बच्चे के मरने की ख़बर सामने आई है। फिलहाल रेसक्यू अभियान जारी है।
यह घटना नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब की है। जहां मोटर मार्ग पर बाइक और टैक्सी की जोरदार टक्कर में वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। जिसके चलते अब तक एक बच्चे सहित नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 2 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की ख़बर सामने आई है। हालांकि, वाहन में 11 लोग सवार थे ।
अभी तक की जानकारी के अनुसार, हादसे में चार महिलाओं, एक बच्चे और चार पुरुषों के मृत अवस्था लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा होगा। मौके से एक ऑडियो सामने आया है जिसमें एक युवक घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।
इस घटना पर सीएम धामी ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सभी मृतकों की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी: टनल में फंसे हुए लोग कब तक बाहर निकल सकते हैं, केंद्रीय मंत्री ने बताया